Conference 2024 Registration

व्यंजना आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी प्रयागराज दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अंतर्विषयी संगोष्ठी, चित्रकूट, मध्य प्रदेश में दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित कर रही है ।

भारतीय संस्कृति आस्तिक्य विचारधारा से समृद्ध है, जिसे हमारे संत साहित्य ने निर्मित किया है, साहित्य आकाश के नक्षत्र, भक्तिकाल की सगुण भक्ति धारा की राम भक्ति शाखा के प्रतिनिधि कवि गोस्वामी तुलसीदास जी कवि, भक्त तथा समाज सुधारक तीनों रूपों में मान्य है। जहाँ गोस्वामी तुलसीदास का साहित्य, कालजयी रचनाएँ भक्ति-भावना को जागृत करती हैं, वहीं सामाजिक चेतना का भी प्रसार दिखाई देता है। गोस्वामी तुलसीदास की सामाजिक और लोकवादी दृष्टि मध्यकाल के अन्य कवियों से अधिक व्यापक और गहरी है। गोस्वामी तुलसीदास अपने काल की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक स्थिति को अनदेखा नहीं करते हैं, वह उस पर उन्मुक्त रूप से विचार व्यक्त करते हैं, गोस्वामी तुलसीदास के इन्हीं विचारों पर केन्द्रित विचार विनिमय हेतु हम एकत्रित होंगे। निम्नलिखित बिन्दुओं पर आधारित प्रपत्रों को आमंत्रित किया जा रहा है।

Registration Fees-

Bank Details: VYANJANA ART AND CULTURE SOCIETY
Account Number: 5131201000084
Canara Bank, Branch Code: 0005131
IFSC Code: CNRB0005131
OR
Google Pay- 8419085095

Note – Participants can attend or present their research paper in the conference both Offline/Online.