कल्पतरु

संगीत कला का उद्देश्य जन मन रंजन के साथ ही स्वस्थ समाज का निर्माण करना भी है व्यंजना सोसायटी इसी उद्देश्य से भावी पीढ़ी को संगीत शिक्षण प्रदान कर रही है संस्था की सचिव डॉ मधु रानी शुक्ला पिछले सत्रह वर्षों से विद्यार्थियों को संगीत शिक्षा प्रदान कर रहीं है जिसमें शास्त्रीय संगीत , लोक संगीत की शिक्षा प्रदान करती हैं साथ ही समय समय पर विशिष्ट गुरूजनों द्वारा कार्यशाला का आयोजन भी करती हैं । डॉ मधु रानी शुक्ला द्वारा शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी अनेक संगीत शिक्षण संस्थानों मे शिक्षा भी दे रहें हैं । आप विद्यार्थियों के प्रोत्साहित करके अनेक लोकगीत प्रकारों का संकलन , डॉक्यूमेंटेशन कार्य भी करवाती हैं आपने अनेक प्रोडक्शन भी करवाये हैं जिनमें आल्हा , कजरी आदि के गीतो का संकलन व नोटेशन कार्य प्रमुख है आप राग यमन पर आधारित शास्त्रीय ,उपशास्त्रीय , सुगम संगीत ,लोकगीतों का प्रोडक्शन कर रहीं है जो सम्भवत: वर्ष के अन्त तक पूर्ण होगा ।

Kalptaru Pictures