About
About Vyanjana Art And Culture

व्यंजना आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी, प्रयागराज की स्थापना वर्ष 2014 में डाॅ. मधु रानी शुक्ला (संगीत शिक्षिका, लेखिका, संपादक एवं लोकविद्) द्वारा की गई है। संस्था का उद्देश्य पाश्चात्य संस्कृति के अन्धानुकरण में भटक रही युवा पीढ़ी को भारतीय कला एवं संस्कृति से जोड़ने तथा उनको व्यवसायोंन्मुख बनाने का है। विगत वर्षों से साहित्यिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अनवरत संलग्न रही है। संस्था अनहद लोक नामक अर्धवार्षिक शोध पत्रिका प्रकाशित कर रही है, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी, व्याख्यान, कार्यशाला आदि का संयोजन करती है। इसके अतिरिक्त व्यंजना सोसायटी का उद्देश्य क्षेत्र में बौद्धिक विकास के लिए पुस्तकालय, स्कूल, काॅलेज एवं मनोरंजन केन्द्रों की स्थापना करना, महिलाओं-बच्चों के लिए आश्रय स्थल, रोजगार और प्रशिक्षण, गायन, वादन, नाटक, एकांकी आदि का प्रशिक्षण देना, साहित्यिक संगोष्ठी, कवि सम्मेल्लन एवं मुशायरों का आयोजन करना, ग्रामीण उद्योग तथा उनके द्वारा निर्मित परंपरागत एवं अपरंपरागत वस्तुओं के उत्पादन एवं वितरण, महिला एवं बाल विकास अनुसंधान, भिक्षा वृत्ति एवं उन्मूलन, बेरोज़गारी दूर करने हेतु युवाओं को रचनात्मक कार्यों की ओर आकर्षित करना एवं तकनिकी शिक्षा-प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना है। संस्था शनैः शनैः क्रमबद्ध रूप से कार्यरूपता की ओर अग्रसर है।
Our Founder

Editor-in-Chief, Anhad Lok | Lecturer, Prayag Sangeet Samiti
Board Members


