About Dr. Madhu Rani Shukla

20 दिसम्बर 1969 में जन्मी डॉ मधु रानी शुक्ला ने अपनी शिक्षा वाराणसी में पूर्ण की । आपका बचपन से ही चित्रकला , नृत्य , संगीत के प्रति लगाव रहा सांगीतिक परिवार की न होते हुए भी आपने संगीत विषय को चुना आपने शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा पं देवानन्द पाठक जी से प्राप्त की है आपने स्नातकोत्तर की उपाधि संगीत गायन में प्राप्त की तथा प्रो ऋत्विक सान्याल जी के निर्देशन में काकु विषय पर पी एच डी की उपाधि काशी हिन्दु विश्व विद्यालय से पूर्ण की है ।आपका संगीत के प्रायोगिक पक्ष व शास्त्र पक्ष दोनों के प्रति समान रूप से लगाव रहा है वर्ष 1992 में भारत सरकार की नेशनल स्कॉलरशिप ,वर्ष 2003 में यू जी सी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की । शास्त्रीय संगीत के अतिरिक्त लोक संगीत के प्रति आपका झुकाव रहा वर्ष 2011 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की सीनियर फ़ेलोशिप प्राप्त की है जिसके तहत आपने सम्पूर्ण लोक गीत ,गाथा व नाट्य के सांगीतिक विश्लेषण किया है फ़ेलोशिप पूर्ण होने के बाद भी आप अनवरत लोक विधाओं के संरक्षण संवर्र्धन में प्रयासरत हैं आप जगह जगह जाकर लोक विधाओं को सीखने ,जानने , समझने के साथ ही डॉक्यूमेंटेशन करके आने वाली पीढ़ी के लिए सुगना नाम से यू ट्यूब चैनल बनाकर संरक्षित कर रहीं हैं आपकी 7 पुस्तकें संगीत समाधान भाग 1,2,3 ,काकु का सांगीतिक विवेचन ,लोक भाषा एवं संगीत ,भारतीय सिनेमा की विकास यात्रा , गंगा की सांस्कृतिक स्वर लहरियाँ प्रकाशित हो चुकीं हैं । आपके लगभग 100 लेख, किताबों में चैप्टर , रिसर्च पेपर्स प्रकाशित हो चुके हैं आप अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका अनहद लोक का संपादन भी करती हैं आप युवाओं को कला संस्कृति से जोड़ने हेतु आन्दोलनरत संस्था स्पिक मैके उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय समन्वयक हैं साथ ही आप व्यंजना आर्ट एण्ड कल्चर सोसायटी की संस्थापक एवं सचिव भी हैं सम्प्रति आप प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज में संगीत शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं आपको सा म प द्वारा अभिनव गुप्त सम्मान , सम संस्था द्वारा संगीत मनीषी सम्मान , संगीत संस्था हल्द्वानी द्वारा संगीत मनीषी सम्मान , उ म क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, द्वारा कला क्षेत्र मे कार्य करने हेतु महिला दिवस पर दो बार सम्मानित करने के साथ ही रोटरी क्लब तथा लायंस क्लब द्वारा विशिष्ट शिक्षक , मंजूश्री संगीत संस्था नेपाल सम्मानों सहित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ।

On Media

Images